अनंतनाग में जवानों सर्च अभियान के दौरान गुरदासपुर का जवान शहीद
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
श्रीनगर। श्रीनगर के अनंतनाग में आतंकवादियों की इनपुट के बाद सेना के जवानों द्वारा अनंतनाग की पहाड़ियों में चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान जवानों की गाड़ी अचानक खाई में जा गिरी। इस दौरान गाड़ी में सवार 8 जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जबकि गुरदासपुर के गांव सरावां निवासी गुरप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह शहीद हो गया।
लांस नायक गुरप्रीत सिंह 19 आरआर अनंतनाग में तैनात था और 1 महीने पहले ही छुट्टी काटकर वापिस अपनी यूनिट में गया था और उसने शाम को ही अपने घर वीडियो कॉल पर अपने परिवार से बात की थी और कल शाम 6 बजे के करीब उनकी गाड़ी हादसा ग्रस्त हो गई जिसमें जवान शहादत का जाम पी गया जवान अपने पीछे दो छोटे-छोटे बच्चे पत्नी लखबीर कौर और अपने बुजुर्ग माता- गुरविंदर कौर पिता को छोड़ गया है रविवार को शहीद का उसके गांव सरावां में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया।