कैशपार माइक्रो क्रेडिट ने गरीबों में वितरित किया राहत सामग्री, और दिया कोरोनायोद्धा सम्मान
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
मिर्जापुर-सोनभद्र। कैशपाॅर माइक्रो क्रेडिट संस्था के स्थानीय शाखा म्योरपुर के तत्वाधान में थानाध्यक्ष रमेशचंद्र एवं उपआंचलिक प्रबंधक शैलेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से गरीब महिलाओं को कारोना के आपदा काल में खाद्य सामग्री वितरित की गई। संस्था द्वारा बांटी गई राहत सामग्रियों में चावल, आटा, दाल, साबुन, सैनिटाइगर व मास्क आदि का वितरण किया गया।
उक्त माइक्रो क्रेडिट संस्था के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक राजनारायण गुप्ता ‘कैमी’ ने बताया कि संस्था पिछले 21 वर्षों से गरीब महिलाओं की उन्नति हेतु निरंतर कार्य कर रही है। रसद सामानों के वितरण के पश्चात कोरोनायोद्धा के रूप में कार्य कर रहे प्रशासन एवं मीडिया के लोगों को संस्था ने सम्मानित भी किया।
कोरोनायोद्धा सम्मान कैशपाॅर के क्लस्टर हेड संजय विश्वकर्मा जोखिम अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा एवं शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता के हाथों दिया गया। सेवा व सम्मान के इस कार्यक्रम में शाखा के सहायक संतोष कुमार गुप्ता, दिनेश गौतम, पवन दूबे, रीमा सिंह, मनोरमा पाल, आरक्षी भरत यादव और एसके राय इत्यादि गणमान्य लोग उपस्थित थे।