One villager killed in wild elephant attack in Jashpur district

जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में जंगली हाथी के हमले से एक ग्रामीण की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह ग्रामीण अपने चार साथियों के साथ फरसाबहार क्षेत्र में स्थित अम्बाकछार जंगल में लकड़ी लाने गया हुआ था। तभी उसका सामना जंगली हाथी से हो गया। इसके बाद उसके बाकी साथी मौके से भाग गए लेकिन यह ग्रामीण समय रहते मौके से भाग नही पाया और जंगली हाथी की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा। पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि दी गई है। मृतक ग्राम डोंगा दरहा का रहने वाला है जिसकी पहचान अमीर एक्का के रूप में हुई है। डीएफओ जितेंद्र उपाध्याय ने बताया कि यह घटना वन परिक्षेत्र डोंगा दरहा की है। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र में एक लोनर हाथी तपकरा क्षेत्र से आया था। इस हाथी की लगातार ड्रोन के माध्यम से निगरानी की जा रही थी और गांव में मुनादी भी कराई गई थी। उसके बावजूद भी लकड़ी काटने ग्रामीण जंगल में गए थे। उन्होंने बताया कि जिले के पत्थलगांव, कांसाबेल और तपकरा क्षेत्र 4 दल मे 25 हाथी विचरण कर रहे हैं। इन हाथियों की गतिविधियों को लेकर जंगल के समीप वाले रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोगों को लगातार सचेत किया जा रहा है। इसके बाद भी ग्रामीण हाथियों के समीप जा रहे हैं।