Around 3.76 lakh police personnel engaged in Lok Sabha election duty in Rajasthan

राजस्थान में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे लगभग 3 लाख 76 हज़ार प्रशासनिक-पुलिस


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


राजस्थान। राजस्थान में लोकसभा चुनाव की ड्यूटी में लगे लगभग 3 लाख 76 हज़ार प्रशासनिक-पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को डाक मतपत्र के माध्यम से वोट देने की सुविधा प्रदान की गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि चुनाव के प्रथम चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों के ऐसे मतदाताओं के लिए सुविधा केन्द्रों पर डाक मत पत्र के जरिये मतदान का कार्य शुरू हो गया है। प्रदेश में प्रथम चरण के चुनाव वाले सभी लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव कार्य में नियुक्त अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए डाक मतपत्र जारी कर दिए गए हैं। गुप्ता ने बताया कि इन सुविधा केंद्रों पर प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 18 अप्रैल तक मतदान किया जा सकेगा। दूसरे चरण के 13 लोकसभा क्षेत्रों के लिए सुविधा केन्द्रों पर मतदान की सुविधा 25 अप्रैल तक उपलब्ध रहेगी। गुप्ता ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए कर्मचारियों के डाक मत पत्र विभिन्न जिलों में भेजने के लिए जयपुर में एक ’क्लीयरिंग हाउस’ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 33 निर्वाचन जिलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस चरण के लिए लगभग 85,000 पोस्टल बैलट जारी हुए हैं। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण के लिए ’क्लीयरिंग हाउस’ सत्र का आयोजन 13 अप्रैल को होगा, जिसमें लगभग 60,000 पोस्टल बैलट का आदान-प्रदान किया जाएगा।