प्रदेश के सबसे बड़े आयनॉक्स ऑक्सीजन प्लाण्ट का शुभारम्भ
अनिवार्य प्रश्न। संवाद
लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर मोदी नगर में प्रदेश के सबसे बड़े आयनॉक्स ऑक्सीजन प्लाण्ट का वर्चुअल माध्यम से शुभारम्भ किया। इस प्लाण्ट की कुल क्षमता 150 टन प्रति दिन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादित करने की है। यह प्रदेश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन प्लाण्ट है। प्लाण्ट में 1000 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन भण्डारण करने की भी क्षमता है। इसके द्वारा प्रदेश के करीब 200 सरकारी व निजी क्षेत्र के अस्पतालों को ऑक्सीजन सप्लाई की जाएगी। चिकित्सा क्षेत्र के अतिरिक्त ऑक्सीजन का प्रयोग अन्य उद्योगों जैसे फार्मा एवं केमिकल, इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग आदि में भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार कोरोना नियन्त्रण हेतु लगातार प्रयासरत है। इन प्रयासों का परिणाम है कि कोरोना की दर में निरन्तर कम हुई है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान प्रदेश सहित पूरे देश में ऑक्सीजन की मांग बढ़ी है। क्योंकि कोविड मरीजों के लिए ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि डिमाण्ड के अनुरूप सप्लाई प्रदेश सरकार के लिए एक चुनौती थी। प्लाण्ट के शुभारम्भ होने से इस चुनौती को पार पाने में सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस प्लाण्ट के आरम्भ होने से उत्तर प्रदेश, इण्डस्ट्रियल एवं मेडिकल ऑक्सीजन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनेगा।
इस अवसर पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, एम0एस0एम0ई0 मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री आलोक टण्डन, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी0 अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 एवं सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्रीमती आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव पशुपालन भुवनेश कुमार, प्रमुख सचिव नगर विकास दीपक कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य आलोक कुमार, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल, सूचना निदेशक शिशिर सहित अन्य कई अधिकारी उपस्थित थे।