Placement day will be organized on 21st of every month under the joint aegis of employment and ITI.

प्रत्येक माह की 21 तारीख को सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वावधान में होगा प्लेसमेंट डे का आयोजन


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


लखनऊ। सेवायोजन विभाग के तहत कार्यरत 18 मण्डलीय कार्यालय व 02 जनपदों गाजियाबाद व गौतमबुद्ध नगर में प्रत्येक माह वृहद रोजगार मेलों का आयोजन किया जायेगा। प्रत्येक माह की 21 तारीख को सेवायोजन एवं आई0टी0आई0 के संयुक्त तत्वावधान मेंप्लेसमेंट डे का आयोजन किया जाएगा तथा प्रत्येक माह की 30 तारीख को अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। यह निर्देश प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक, हरिकेश चौरसिया की बतपंत सवरं अपतजनंस अध्यक्षता में आज उत्तर प्रदेश निदेशालय स्थित सभागार में सेवायोजन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए।

बैठक में प्रदेश सरकार के प्राथमिकता आधारित विभागीय कार्यक्रमों-रोजगार मेला, करियर काउन्सिलिंग व सेवामित्र व्यवस्था से सम्बन्धित 100 दिन के लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशक, हरिकेश चौरसिया द्वारा अवगत कराया गया कि हर माह के द्वितीय सोमवार को चिन्हित किये गये 25 क्लस्टर जनपदों में अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन द्वारा सेवायोजन पोर्टल एवं सेवाभित्र व्यवस्था से अवगत कराते हुए 01 अप्रैल 2022 से 31 मई, 2022 तक किए गये कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस वित्तीय वर्ष में 31 मई, 2022 तक रोजगार मेलों के माध्यम से 40 हजार बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किये गये तथा कॅरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रमों के माध्यम से 67 हजार अभ्यर्थियों को कैरियर मार्गदर्शन किया जा चुका है। सेवामित्र व्यवस्था के अन्तर्गत सेवामित्र पोर्टल पर 05 हजार से अधिक कुशल कामगारों का पंजीकरण कराया गया है। इस अवसर पर सेवायोजन विभाग से सम्बन्धित निदेशालय एवं क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *