वाहन चार्जिंग स्टेशन के लिए दिया जाएगा अलग बिजली कनेक्शन: मध्य प्रदेश
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुर, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के समस्त 16 जिलों के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जा रहे हैं। जिलों के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन की स्थापना करने वाले व्यक्तियों को अब अलग से नया बिजली कनेक्शन लेना होगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा विद्युत वाहनों के चार्जिंग के लिये बिजली की अलग से दरें निर्धारित की गई हैं। साथ ही सरकारी सूत्रों का कहना है कि उनकी सुविधा का ध्यान रखते हुए जल्दी से कैनेक्शन देने के लिए प्रबंधकीय आदेश दे दिया गया है।