गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में अचानक बदला मौसम – तेज बारिश -तूफान के साथ गिरे ओले
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
छत्तीसगढ़। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में रविवार की शाम लगभग 3ः45 बजे से 4ः30 बजे के बीच जमकर तेज आंधी के साथ तेज बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई। तेज आंधी के कारण जिले में जगह-जगह पेड़ गिर गए। इनमें से बहुत से पेड़ पेण्ड्रा से गौरेला मुख्य मार्ग और पेण्ड्रा से मरवाही मुख्य मार्ग में भी गिरे, जिससे कई घंटे तक जाम लग गया। आंधी से बड़ी संख्या में पेड़ों के बिजली तार में गिरने और बिजली के खंभे भी गिरने के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई।
जिले में सैकड़ों जगहों से खम्भे गिरने और तार में पेड़ गिरने की शिकायत सामने आई है। तेज आंधी के कारण डाइट कालोनी पेण्ड्रा, ब्लॉक ऑफिस के पास, अमरपुर रोड में और मंडी के पास बिजली का खम्भा गिर गया। इसी तरह अमरपुर रोड में, सरकारी पारा स्कूल के पास, शीतला मंदिर के पास इत्यादि स्थानों के साथ ही सैकड़ों जगहों पर तार टूटकर गिर गया। जिसके सुधार का काम विद्युत विभाग द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। आंधी में बहुत से लोगों के टीन सेट के छप्पर भी उड़ गए, तो बहुत से लोगों के खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। होर्डिंग्स में लगे हुए बैनर भी तेज हवा में फट गए। तेज आंधी से जिले में बहुत बड़े पैमाने पर आम की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, क्योंकि तेज हवा से आम पेड़ से नीचे जमीन पर गिर गए। प्रशासन आंधी और बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है।