VaranasiJoint campaign of Municipal Corporation and Development Authority against illegal hoardings intensified

अवैध होर्डिग के विरूद्ध नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण का संयुक्त अभियान हुआ तेज


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। जी-20 के भव्य आयोजन को देखते हुए शहर के नागरिकों, पर्यटकों व आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टिगत विभिन्न मार्गाे, चौराहों पर स्थित निजी भवनों पर लगे लोहे के बड़े स्ट्रक्चर्स पर लगी होर्डिस विज्ञापन को हटाये जाने की कार्यवाही तेज कर दी गयी है। उल्लेखनीय है कि विगत दिनांे मुख्यमंत्री द्वारा बैठक में इस सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश भी दिये गये थे।

नगर निगम एवं विकास प्राधिकरण की संयुक्त टीम द्वारा नगर में ऐसे होर्डिस विज्ञापनों को हटाये जाने की कार्यवाही की जा रही है जिनका भवनों पर लगाने हेतु नक्शा विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नहीं किया गया है। सभी अवैध होर्डिस विज्ञापन के लगे स्ट्रक्चर को उन भवनों से हटाया जा रहा है।

निगम के पीआओ संदीप श्रीवास्तव ने प्रेस को बताया है कि नगर आयुक्त प्रणय सिंह के विशेष निर्देश पर अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के नेतृत्व में नगर निगम, वाराणसी द्वारा निजी भवनों पर लगाये गये अवैध होर्डिंग्स एवं विज्ञापन को हटाये जाने की कार्यवाही तेज कर दी गयी है।

इसी कड़ी में आज नगर निगम और विकास प्राधिकरण ने एक अभियान के अन्तर्गत पुलिस लाइन के चिन्हित क्षेत्रों में अभियान चलाया, जहॉ पर कार्यवाही करते हुये भवनों एवं दीवारों पर लगाये गये अवैध होर्डिग्ंस एवं विज्ञापनों को हटाया गया।