Varanasi/More DAP fertilizer is available in the district than the target set

जनपद में निर्धारित लक्ष्य से अधिक है डी०ए०पी० उर्वरक उपलब्ध


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


निर्धारित दर 1350 रुपये
अधिक दर पर उर्वरक बिक्री करने वालों की सूचना उर्वरक कंट्रोल रूम के दूरभाष: 9450967887, 9369560120 एवं जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष: व व्हाट्स एप्प: 7800205570 तत्काल दें


वाराणसी। जनपद में वर्तमान समय में डी०ए०पी० उर्वरक एवं गेहूँ बीज निजी विक्रेताओं के यहां पर्याप्त उपलब्धता है। उसमें पाये जाने वाले तत्व नाइट्रोजन 18 प्रतिशत, फास्फोरस 46 प्रतिशत उसी समान अनुपात में होता है, जिस अनुपात में इफको की डी०ए०पी० उर्वरक में पाये जाते हैं। उसके लिये निर्धारित दर 1350 रुपये है। किसान इससे अधिक दर पर उर्वरक बिक्री करने वालों की सूचना उर्वरक कंट्रोल रूम के दूरभाष: 9450967887, 9369560120 एवं जिला कृषि अधिकारी के दूरभाष: व व्हाट्स एप्प: 7800205570 तत्काल दें तो कार्यवाई की जायेगी।

उक्त जानकारी देते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि किसान भाई अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां से निर्धारित दर पर डी०ए०पी० उर्वरक क्रय कर सकते है। किसी विक्रेता द्वारा अगर निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री कर रहा है, तो तत्काल जनपद स्तर पर स्थापित उर्वरक कंट्रोल रूम नं०-9450967887, 9369560120 एवं जिला कृषि अधिकारी के मो० नम्बर 7800205570 पर अवगत करा सकते हैं। संबंधित उर्वरक विक्रेता के विरूद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण 1985 के सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

उन्होंने बताया कि आज इफको डी०ए०पी० एवं एन०पी०के० उर्वरक की रैक जनपद को प्राप्त हो गयी है, जिससे साधन सहकारी समिति, पी०सी०एफ० कृषक सेवा केन्द्र, वन स्टाप शाप-एग्रीजंक्शन, इफको कृषक सेवा केन्द्र, औद्यानिक समितियां एवं आई0एफ0 एफ0डी0सी0 के विक्रय केन्द्र उर्वरक की आपूर्ति हो चुकी है। जहां से सरकारी कर्मचारियों की देख-रेख में उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त किसान भाइयों के सुविधा हेतु जनपद के प्रत्येक विकास खण्डो में निजी विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों पर सरकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक निर्धारित दर पर डी०ए०पी० उर्वरक का वितरण कराया जा रहा है। किसान भाई अपने आधार कार्ड एवं जोत बही के साथ आवश्यकतानुसार उर्वरक क्रय कर सकते हैं।

रबी 2022-23 के अन्तर्गत कृषि विभाग के माध्यम से 5687 कु० गेंहू बीज वितरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष विभिन्न श्रोतों से अब तक 4318 कु० (76 प्रतिशत) गेंहू बीज उपलब्ध हुआ है। जिसका वितरण जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से कृषकों में किया गया है। लक्ष्यानुसार बीज उपलब्ध कराने हेतु उच्चाधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि निजी क्षेत्र के बीज बिक्रेताओं के द्वारा प्रजाति की विशेषता के अनुसार गेंहू बीज का विक्रय 3500 रुपये से लेकर 6500 रुपये प्रति कुन्तल की दर से किया जा रहा है। निजी क्षेत्र में भी गेंहू बीज की पर्याप्त उपलब्धता है। किसान अपनी सुविधानुसार जनपद के निजी बिक्रेता से बीज क्रय कर सकते हैं।