Tricycle distribution done to villagers and disabled people with health test

ग्रामवासियों एवं दिव्यांग जनों को स्वास्थ्य परीक्षण के साथ किया गया ट्राईसाईकिल वितरण


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। डॉ. राम मूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट व हेल्प-यू वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 13 नवम्बर, 2022 को बड़ागांव के हरेहूं, पोस्ट बलुआ स्थित ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में स्थानीय ग्राम वासियों एवं दिव्यांग जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, इसके साथ ही वहां दिव्यांग जनों के लिए ट्राईसाईकिल एवं मंदबुद्धि बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री व बैग वितरित किया गया।

कार्यक्रम में बतौर चिकित्सक और मुख्य अतिथि बीएचयू के डॉ. शिवेंद्र सिंह, बतौर अतिथि वाराणसी के साहित्यकार छतिश द्विवेदी कुंठित, अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ ही मुख्य आयोजक मेजबान डॉ. ज्योति भूषण मिश्रा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक लोगों की यूरिन एवं ब्लड जिसमें शुगर आदि की जांच की गई व ब्लड प्रेशर के स्क्रीनिंग की गई। मरीजों को उचित और आवश्यक दवाओं का भी वितरण निशुल्क किया गया।
चिकित्सकीय जांच व ट्राईसाइकिल वितरण के उपरांत उपस्थित अतिथियों की मौजूदगी में अधिवक्ता अनुराग पांडेय जी के जन्म उत्सव का लघु कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। आयोजक व अध्यक्ष डॉ. मिश्रा द्वारा सभी अतिथियों का पुष्पहार, शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।

हेल्प-यू वेलफेयर सोसाइटी एवं डा.राममूर्ति प्रसाद मिश्रा ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के संयुक्त संयोजन से चलाए गए कार्यक्रम में बीएचयू के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवेंद्र सिंह, साहित्यकार श्री कुंठित एवं विद्वान अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ-साथ दोनों संगठनों के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे, जिसमें शशि चंदन सिंह, अजय पांडेय, अजीत विश्वकर्मा, मानवेंद्र तिवारी, पुष्पेंद्र यादव, इंस्टिट्यूशन के स्टाफ यादव जी, स्थानीय ग्राम प्रधान, समाजसेवी आशीष मिश्रा, अनूप उपाध्याय, श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती नीलम सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक गण उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.ज्योति भूषण मिश्रा ने की, आभार और सूत्र संयोजन अनूप उपाध्याय जी ने किया।