Wood will be removed from the stairs of Harishchandra and Manikarnika Ghat

हरिश्चन्द्र एवं मणिकर्णिका घाट की सीढ़ियों से हटेगीं लकड़ियॉ


अनिवार्य प्रश्न।ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। मणिकर्णिका घाट एवं हरिश्चन्द्र घाट पर रखी गई बेतरतीब लकड़ियों को व्यस्थित रखी जायेगीं। इस सम्बन्ध में नगर निगम, वाराणसी में अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय की अध्यक्षता में मणिकर्णिका घाट के लकड़ी व्यवसाइयों के साथ बैठक की गयी। बैठक में अपर नगर आयुक्त के द्वारा लकड़ी व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि उनके द्वारा घाट पर जो बेतरतीब लकड़ियॉ रखी गयी हैं, उसे तत्काल हटा दें किसी भी दशा में सीढ़ियों पर लकड़ी नही रखी जायेगी। आये दिन समाचार पत्रों में इस बात की शिकायत प्राप्त हो रही है कि लकड़ी व्यवसायियों के द्वारा घाटों के सीढ़ी पर लकड़ी रखकर अतिक्रमण किया जा रहा है,

तथा गन्दगी फैलाई जा रही है। बैठक में उपस्थित सभी व्यवसायियों के द्वारा सीढ़ियों पर से तत्काल लकड़ियों को हटाये जाने हेतु सहमति व्यक्त की गयी। अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय के द्वारा बैठक में उपस्थित जोनल अधिकारी कोतवाली संजय कुमार तिवारी को निर्देशित किया गया कि तत्काल प्रर्वतन दल के साथ मणिकर्णिका घाट पर जाकर लकड़ी व्यवसायियों के साथ मिलकर व्यवस्थित करायें। बैठक में सहायक नगर आयुक्त/ जोनल अधिकारी संजय कुमार तिवारी, पी0आर0ओ0 संदीप श्रीवास्तव, लकड़ी व्यवसायियों में सर्व अरुणकुमार सिंह, गजानंद पाण्डेय, संजय सिंह, दिनेश यादव, रवि यादव, नितेश यादव, भईयालाल यादव, सरित कुमार सिंह, विभूतीनारायण सिंह, विशाल खन्ना, विनोद यादव, कैलाश यादव आदि उपस्थित थे।