Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
27th Wrestling and Body Building Wrestling Competition held

27वीं कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। वाराणसी में 34वीं वाहिनी पीएसी ग्राउंड पर पूर्वी जोन अंतर वाहिनी 27वीं कुश्ती और बॉडी बिल्डिंग रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 268 प्रतिभागियों ने भाग लिया और करीब दर्जन भर टीमों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

प्रतिभागियों ने पूरे जोश खरोश के साथ प्रतियोगिता में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। पीएसी के बैंड के धुन से मार्च पास्ट के साथ प्रतियोगिता शुरू हुई। मार्च पास्ट की सलामी सेना नायक पंकज कुमार पांडे ने ली।