Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Tahrir against Owaisi in Hazrat Ganj

ओवैसी के खिलाफ हज़रत गंज में तहरीर


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


लखनऊ। 18वीं लोकसभा में सांसदों की शपथ के दौरान शपथ लेते समय एआईएमआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के द्वारा फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाए जाने के विरोध में हिंदू महासभा ने हजरतगंज कोतवाली लखनऊ में तहरीर देकर एफआईआर कराए जाने की मांग की है। तहरीर में उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किए जाने समेत उनकी सांसदी को रद्द किए जाने की भी मांग की गई है।

हिंदू महासभा के अध्यक्ष शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी ने संसद में बयान देकर संसदीय परंपरा के साथ ही राष्ट्र के खिलाफ काम किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले की तहरीर लेते हुए आगे जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।