मुंशी प्रेमचंद के 140 वें जन्मदिवस के अवसर त्रिदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद
वाराणसी। कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी के 140 वें जन्मदिवस के अवसर पर महापंडित राहुल सांकृत्यायन शोध एवं अध्ययन केंद्र वाराणसी द्वारा उनके प्रसिद्ध उपन्यास ‘गबन’ पर आयोजित आॅनलाइन अंतरविद्यालयीय तथा विश्वविद्यालयीय त्रिदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया किया गया। यह प्रतियोगिता 29, 30 व 31 जुलाई 2020 को आयोजित की गई थी। विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान रामविनय चैहान, बीएचयू, द्वितीय स्थान प्रसन्न पटेल, बीएचयू और तृतीय स्थान श्रेया सिंह राजघाट को मिला। सांत्वना पुरस्कार जिन दो प्रतिभागियों को दिया गया उनमें रितिका रॉय एवं दीपक थे।
उक्त त्रिदिवसीय चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ मुक्ता, डॉ मंजुला चतुर्वेदी, डॉ अजय कुमार सिंह तथा डॉ सत्येंद्र बाऊनी शामिल थे। निर्णायकों ने सम्मिलित रूप से इस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया, और सभी प्रतिभाशाली प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-प्रमाण पत्र भी दिये जाने की योजना है।
संस्था की उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक बी. एल. प्रजापति और सचिव की ओर से निर्णायक मंडल का आभार और धन्यवाद ज्ञापन किया गया। संस्था की सचिव डॉ. संगीता श्रीवास्तव द्वारा प्रेस को बताया गया कि ऐसे कार्यक्रम साहित्य, कला व नवोदित प्रतिभावों के विकास के लिए जरुरी होते हैं। संस्था ऐसे आयेजन करती रही है और आगे भी करती रहेगी।