Under the Mukhyamantri Abhyudaya Yojana, free coaching for competitive examinations will start from July 1.

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक जुलाई से शुरू होगा निःशुल्क कोचिंग का संचालन


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


चंदौली। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सत्र- 2024-25 हेतु यू0पी0एस0सी0/यू0पी0पी0एस0सी0/नीट/जे0ई0ई0/एन0डी0ए0/सी0डी0एस0/एस0 एस0सी0 एवं अन्य एक दिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग का संचालन दिनांक-01.07.2024 से किया जाना सुनिश्चित किया गया है। जिसके लिए दिनांक-23.06.2024 को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।

प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ 03 फोटो, आधार कार्ड, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट एवं अन्तिम शैक्षणिक अर्हता का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (सभी की स्वाप्रमाणीत प्रति) को लेकर कार्यालय जिला समाज कल्याण विभाग (गंगा रोड) चन्दौली में प्रकाशन की तिथि से 20.06.2024 तक पूर्वान्ह 10ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त एवं जमा कर सकते है।


अधिक जानकारी हेतु दूरभाष नं0-7459066767, 9264940408 पर सम्पर्क करें।