Around 1000 saplings were planted by Pai Academy in collaboration with Aasmaan Foundation at the Primary Training Centre of ITBP.

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द में पाई अकैडमी द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से लगभग 1000 पौधे लगाए गए।


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। पंचकूल जिले में भानु स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द में पाई अकैडमी द्वारा आसमान फाउंडेशन के सहयोग से लगभग 1000 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर आईटीबीपी की 1200 महिला प्रशिक्षुओं ने पौधे लगाए । असमान फाउंडेशन की संस्थापक प्रियंका पूनिया व 30 बच्चों ने भी पौधारोपण किया। इस दौरान कीकर ,नीम , जामुन , आम ,अमरूद तथा नींबू के पौधे लगाये गये ।

इस अवसर पर आइटीबीपी के महानिरीक्षक आनंदपाल सिंह निंबाडिया ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए आईटीबीपी हमेशा तत्पर रहता है ।उन्होंने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वो पौधारोपण करे तथा उस पौधे को वृक्ष बनाये ।