Action was also taken against 61 health institutions and individuals for charging more than 20 persons and patients involved in black marketing of Remedicivir injection.

लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से ही 65 लोग हुए संक्रमित


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


चन्दौली। 22 सितम्बर 2020 को प्राप्त परिणाम में 65 लोगों की रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुई है। जिनमें से 1 बालिका, 17 महिला, 5 बालक व 42 पुरूष हैं। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से ही संक्रमित हुए हैं।

इनमें से 1 पुलिस विभाग, 1 क्लर्क सिविल कोर्ट, 3 रेलवे विभाग, 7 तहसील सकलडीहा (1 तहसील कार्यालय लिपिक, 3 लेखपाल, 1 मुंशी, 2 चपरासी), 2 बैंक कर्मचारी, 1 प्राईवेट डाॅक्टर, 1 फर्नीचर दुकान कर्मी, 4 किसान, 9 गृहणी, 4 प्राईवेट जाॅब, 11 छात्र, 1 मजदूर व 2 प्राईवेट ड्राईवर हैं।

जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी के 1, चकिया के 3, चन्दौली के 13, धानापुर के 1, सकलडीहा के 21, शहाबगंज के 3, नियामताबाद के 7 व डी.डी.यू नगर के 16 रहने वाले हैं। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

इनमें से 2 व्यक्ति कैमूर जिले से संबंधित हैं। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 1414 नमूने संग्रहित किये गए हैं। आज 101 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए व 1 व्यक्ति की मृत्यु की सूचना वाराणसी से प्राप्त हुई है।

इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 2911 केस हो गए हैं व इनमें एक्टीव केस की संख्या 383 है। 2500 स्वस्थ्य हो चुके हैं व अब-तक कुल 28 लोगों की मृत्यु कोविड के कारण हो चूकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *