चंदौली के युवा लगा सकते हैं ग्रामोद्योग, ऑनलाइन आवेदन शुरू


अनिवार्य प्रश्न । ब्यूरो संवाद


चंदौली। लाॅकडाउन में वैसे भी बेरोजगारी बढ़ी है, हजारों की संख्या में हर गांव में महानगरों से कुशल युवाओं की वापसी हुई है, ऐसे में चंदौली के नागरिकों के लिए खुशखबरी है, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अंतर्गत जनपद में कुछ इकाइयों पर चयन का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गया है। सरकारी तौर पर इसकी अंतिम तिथि अभी फिलहाल 5 जून 2020 तक रखी गई है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना सिर्फ ग्रामीण नागरिकों के लिए है। जो नागरिक ग्राम उद्योग इकाइयों की स्थापना का विचार रखते हैं वह ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के उपरांत गठित चयन समिति द्वारा एक साक्षात्कार का आयोजन होगा। उसके बाद बैंक शाखाओं के लिए अनुमोदन पत्र भेज दिया जाएगा। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरण श्रीवास्तव ने बताया है कि ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन की हार्ड कॉपी अर्थात मुद्रित कॉपी गंगा रोड पर रामजी कटरा में स्थित जिला ग्रामोद्योग कार्यालय चंदौली को उपलब्ध कराना होगा। अभ्यर्थियों को अगर ऑनलाइन आवेदन में कोई दिक्कत आती है तो चंदौली ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती किरण श्रीवास्तव से बात कर सकते हैं। उनका सीयूजी मोबाइल नंबर 7703006951 है, और ऑनलाइन आवेदन हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.upkvib.gov.in है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *