Warning letter to Block Development Officer and ADO Panchayat Naugarh for laxity in works

कार्यों में शिथिलता बरतने पर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत नौगढ़ को चेतावनी पत्र


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चन्दौली। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद अभी तक ऑपरेशन कायाकल्प की अपेक्षित प्रगति नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने कायाकल्प के कार्यों में शिथिलता बरतने पर खंड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत नौगढ़ के खिलाफ चेतावनी पत्र निर्गत करने के निर्देश दिये।

उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत पूर्ण किए जा रहे कार्यों की रिपोर्ट के साथ फोटोग्राफ्स भी अवश्य उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता एवं आवश्यक बिंदुओं के सत्यापन हेतु जिला एवं विकास खंड स्तरीय अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालयों में शिक्षकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। विद्यालयों में निर्धारित मेन्यू के अनुसार गुणवत्ता युक्त मिड डे मील के साथ ही चिन्हित आउट ऑफ स्कूल बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराने के निर्देश दिए। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता के साथ ही समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त रखे जाने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी चकिया की शिथिल कार्यशैली पर भी उनके खिलाफ चेतावनी पत्र दिए जाने के निर्देश दिए।