Deaf children also celebrated the 10th International Yoga Day by performing yoga.

बधिर बच्चों ने भी योग करके 10वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। नव वाणी विद्यालय( बधिर बच्चों के लिए) कोईराजपुर हरहुआ में आयोजित योग शिविर के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर क्रिस्तु राज  एवं योगा प्रशिक्षक कुमारी नीलम सिंह द्वारा दिव्यांग बच्चों (मूकबधिर) एवं उनके माता-पिता को योग के संबंध में विशेष जानकारी दिया गया। योग शिविर मे बच्चो और अभिभावको को बताया गया कि मन को एकाग्रचित्त कैसे किया जाय ध्यान एवं शरीर को स्वस्थ व ऊर्जावान कैसे बनाए, प्राणायाम आसन योग सहित कुछ जीवन जीने की कला के बारे में भी बताया गया।

साथ ही नियम प्रत्याहार धारणा आदि के बारे में बताते हुए कुछ विशेष योगासन भी कराए गए। इस शिविर में फादर एंथोनी, सिस्टर जोएल, सिस्टर अनीशा , अमिता तिवारी, सरोज सिंह, विजयलक्ष्मी मिश्रा , गीता, प्रिया, स्वाती, पूनम ,ज्योति , सुमन कुशवाहा , नीलम पटेल, आजाद पटेल, छात्र, अभिभावक कर्मचारी आदि मौजूद रहे।