Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Delhi liquor policy case: Arvind Kejriwal's troubles increase

दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ी


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


दिल्ली। शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी की जांच में आरोपी बीआरएस एमएलसी के.कविता के साथ केजरीवाल का नाम भी जुड़ गया है। पहली बार अपनी प्रेस रिलीज़ में शराब नीति घोटाले में गिरफ़्तार आरोपी के साथ अरविंद केजरीवाल का नाम लिया है। ईडी की जांच में खुलासा हुआ है कि नई आबकारी नीति से लाभ उठाने के लिए के.कविता ने आम आदमी पार्टी के नेताओं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची। नई आबकारी नीति से निजी लाभ पाने की एवज में आप नेताओं तक 100 करोड़ रुपये पहुंचाये गए।

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब नीति घोटाले के मामले में 15 मार्च को तेलंगाना विधान परिषद की एमएलसी के कविता को गिरफ्तार किया था। कोर्ट ने कविता को 23 मार्च तक ईडी हिरासत में पूछताछ के लिए भेज दिया था। अब तक ईडी ने दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई और अन्य स्थानों सहित देश भर में 245 स्थानों पर तलाशी ली है। मामले में अब तक आप मनीष सिसौदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।