Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
NHRC takes cognizance of Telangana blast, seeks report in two weeks

तेलंगाना विस्फोट पर NHRC का संज्ञान, दो सप्ताह में मांगी रिपोर्ट


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली I राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने तेलंगाना के यादाद्री भोंगीर जिले के कटेपल्ली गांव में स्थित एक विस्फोटक निर्माण संयंत्र की प्रणोदक मिश्रण इकाई में हुए भीषण विस्फोट का स्वतः संज्ञान लिया है। इस हादसे में तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह दुर्घटना 29 अप्रैल 2025 को हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विस्फोट इतना तीव्र था कि मिक्सिंग यूनिट पूरी तरह से ढह गई। बताया गया है कि यह संयंत्र रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) सहित वाणिज्यिक और अन्य प्रमुख संगठनों के लिए विस्फोटक सामग्री तैयार करता रहा है।

एनएचआरसी ने घटना को गंभीर मानवाधिकार उल्लंघन का संभावित मामला मानते हुए तेलंगाना के मुख्य सचिव और राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) को नोटिस जारी किया है। आयोग ने दोनों अधिकारियों से दो सप्ताह के भीतर इस मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इसके अंतर्गत दुर्घटना के कारणों, सुरक्षा उपायों की स्थिति, मृतकों और घायलों के बारे में विवरण, तथा पीड़ितों को दी जा रही सहायता की जानकारी शामिल होनी चाहिए। घायल श्रमिकों की स्वास्थ्य स्थिति पर भी रिपोर्ट अपेक्षित है।

आयोग ने कहा है कि यदि रिपोर्ट में सामने आए तथ्य सही पाए जाते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से श्रमिकों के जीवन और सुरक्षा के अधिकारों का उल्लंघन होगा, जिस पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता है।