भगदड़ घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा।
अनिवार्य प्रश्न। संवाद।
हाथरस। हाथरस भगदड़ घटना के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को CJM कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि बाबा का ये खास सेवादार और फंड रेजर था। पेशी से पहले आरोपी का मेडिकल भी कराया गया कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने प्रेसवार्ता के दौरान आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि देर शाम नजफगढ़ से गिरफ्तार किया गया। सिकंदराराऊ से दो अन्य रामप्रकाश शाक्य और संजू यादव को भी गिरफ्तार किया गया है।
हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के मामले में हाथरस एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया, मुख्य आरोपी और कार्यक्रम के आयोजक देव प्रकाश मधुकर और दो अन्य आरोपी रामप्रकाश शाक्य को कैलोरा चौराहा से तथा आरोपी संजू यादव को गोपालपुर कचौरी, सिकन्द्राराऊ से 2 अन्य आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है इससे पहले 6 आरोपियों को पहले ही गिरफ़्तार किया जा चुका था पूछताछ में यह भी पता चला है कि कुछ समय पूर्व कुछ राजनीति दलों द्वारा इन्हें संपर्क किया गया था। फंड इकट्ठा करने के संबंध में गहनता से जांच की जा रही है कि कहीं किसी तरह के कार्यक्रम में इनके संसाधन किसी राजनीतिक पार्टी के द्वारा पोषित तो नहीं किए जा रहे हैं। अब तक की पूछताछ से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कोई राजनीतिक दल अपने राजनीतिक और निजी स्वार्थ के लिए इनसे जुड़ रहा है।