Kurukshetra police recovered 5 children begging and freed them from this work

कुरुक्षेत्र पुलिस ने भीख मांग रहे 5 बच्चों को बरामद कर उन्हें इस काम से मुक्ति दिलाई


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


हरियाणा। हरियाणा पुलिस द्वारा इस महीने गुमशुदा बच्चों व व्यक्तियों की तलाश के लिए “आप्रेशन स्माईल” के नाम से विशेष मासिक अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के इलाके से में भीख मांग रहे 5 बच्चों को बरामद कर उन्हें इस काम से मुक्ति दिलाई है ।

सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के सम्मुख पेश करके काउंसलिंग करवाई गई। बच्चों के परिवार को ढूंढकर उनकी भी काउंसलिंग करवाई गई तथा सभी बच्चों को उनके माता-पिता के हवाले कर दिया गया।