Entry Celebration of New Entrants Concludes

नवप्रवेशी बच्चों का प्रवेश उत्सव संपन्न


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में माला फूल,टॉफी,चॉकलेट एवं पेन देकर बच्चों का किया स्वागत पूरे उत्तर प्रदेश में नव प्रवेशी बच्चों का आज प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है जिसके क्रम में जिलाधिकारी चंदौली निखिल टी. फुंडे ने कंपोजिट विद्यालय नरसिंहपुर में कक्षा एक व कक्षा 6 में नामांकन कराने वाले बच्चों बच्चों माला फूल तथा टॉफी देकर विद्यालय में प्रवेश कराया। यह कार्यक्रम जनपद के सभी विद्यालयों में चलाया जा रहा है। 1 जुलाई से स्कूल चलो अभियान प्रारंभ हो चुका है जिसमें 6 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 14 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्रवेश दिलाया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के कक्षा 7 का बच्चा आलोक जो कि विद्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूरी से नरसिंहपुर विद्यालय में पढ़ने हेतु आता है अध्यापकों की प्रेरणा से वह उनके द्वारा दिए गए सामग्री से विद्यालय का मॉडल, रोबोट, मिसाइल पवन चक्की,स्वचालित जलयान का प्रस्तुतिकरण किया गया। जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे उसके निर्मित रचना/नवाचार से बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने उसकी तारीफ और प्रोत्साहित करते हुए शिक्षको को उसे विज्ञान क्लब में भेजने का निर्देश दिया साथ ही कहा जब कभी भी मेरी मदद की आवश्यकता हो मुझसे जरूर मिलना।उन्होंने उपस्थित अध्यापकों से सभी बच्चों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी,खंड शिक्षा अधिकारी, विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक विजयलक्ष्मी देवी तथा सहायक अध्यापक गण आदि उपस्थित रहे।