Even after 15 days of Chhinaiti, the police of Shivpur police station failed.

छिनैती के 15 दिन बीत जाने के बाद भी शिवपुर थाने की पुलिस हुई नाकाम।


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। शिवपुर थाना क्षेत्र के छतरीपुर शिवपुर गांव निवासी विनोद कुमार पटेल पुत्र स्व0 रामसागर पटेल के भतीजे की छतरीपुर में 10 जून 24 को बहुभोज का कार्यक्रम था जो रात्रि 10 बजे तक चल रहा था। तभी बिन बुलाए पहुंचे तीन हमलावरो ने विनोद पटेल को मारपीट कर उनकी चौन को छीनकर भाग निकले। पीड़ित ने शिवपुर थाने में 11 जून 24 को नामजद लिखित तहरीर दी। नामजद व लिखित तहरीर के बाद भी आज तक पीड़ित का नही हुआ मुकदमा दर्ज। शिवपुर थाने पर तैनात दरोगा अरविंद यादव जो पीड़ित को आज कल टाल मटोल कहते रहा। आज तक पीड़ित शिवपुर थाने का लगा रहा चक्कर। पर शिवपुर थाने की पुलिस हमलावरों को पकड़ना तो दूर पीड़ित से मिलना व मारपीट में चौन की छिनैती की जानकारी लेना भी उचित नही समझा।

आखिर शिवपुर पुलिस किसके दबाव में आज तक न ही मुकदमा लिखी और ना ही पीड़ित को न्याय दिलवा पाई। पीड़ित बार बार दरोगा अरविंद यादब को करता रहा फोन और लगाते रहा शिवपुर थाने का चक्कर। दरोगा अरविंद यादव न तो पीड़ित से मिलना उचित समझे बल्कि पीड़ित का फोन भी उठाना बंद कर दिया। पीड़ित थक हार कर 25 जून को पुनःफिर शिवपुर थाने में दी लिखित तहरीर। अब आगे देखना है कि क्या शिवपुर पुलिस क्या पीड़ित को न्याय दिलाती है।