जिले के स्वयंसेवको के लिए एक सुनहरा अवसर : गाजीपुर

अनिवार्य प्रश्न । संवाद

स्वयंसेवक जल्द से जल्द करें आनलाईन पंजीयन होगा फायदा

गाजीपुर। कोरोना संकट के बाद की स्थितियों से निपटने में नेहरु युवा केंद्र के
स्वयंसेवकों के लिए एक सुनहरा एवं सेवापूर्ण चुनौतियों से भरा अवसर उनकी राह देख रहा है। इस संबंध में जिला युवा समन्वय कपिल देव राम ने बताया कि वर्तमान समय कोविड 19 के संक्रमण का प्रसार गांव के तरफ होने लगा है। प्रशासन द्वारा स्वयंसेवकों की सेवाएं लिए जाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाया जा रहा है। जो युवा स्नातक/परास्नातक हो एव ं उनकी उम्र 21 से 30 वर्ष के मध्य हो इस योजना में भाग ले सकते हैं। इस सेवा कार्य के लिए उन्हें किसी प्रकार का कोई मानदेय नहीं दिया जाएगा। सेवा अवधि पूरे होने पर उन्हें एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा जो उनके भविष्य में काम आएगा। स्वयंसेवकों का पंजीकरण http@@dgmhup.gov.in/en/volunteer रजिस्ट्रेशन लिंक में किया जाएगा। रजिस्टर्ड स्वयंसेवकों को शिक्षित किया जाएगा जिसमें उनके दायित्व को बताया जाएगा। इन सभी स्वयं सेवकों को 2 मास्क, सेनेटाइजर तथा कोविड वालंटियर प्रदर्शित टीशर्ट प्रदान किया जाएगा। नेहरु युवा केंद्र के साथ साथ इस योजना में एन एस एस, एन सी सी, युवा कला विभाग, रेडक्रास सोसाइटी तथा एन जी ओ के सदस्य भाग ले सकते हैं। जिला युवा समन्वयक कपिल देव राम ने अपील किया है कि संकट के इस दौर मे युवा स्वयं आगे आये एवं अधिक से
अधिक पंजीकरण करा कर इस योजना में अपना योगदान दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *