In the interview, the Prime Minister said that good governance is the main focus of his Government.

साक्षात्‍कार में प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने सुशासन पर प्रमुखता से ध्‍यान दिया।


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


नई दिल्ली। टेलीविजन चैनल से साक्षात्‍कार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि उनकी सरकार सुशासन पर प्रमुखता से ध्‍यान देती रही है। टेलीविजन चौनल से साक्षात्‍कार में श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे को आधुनिक बनाया और बुनियादी ढांचे का निर्माण किया। उन्‍होंने जन केंद्रित और सुशासन के मंत्र पर बल दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत औद्योगिक क्रांति में आगे बढने के चरण में है।

उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि कृषि को वहनीय बनाने के लिए औद्योगिक नेटवर्क का विकेंद्रीकरण महत्‍वपूर्ण है। श्री मोदी ने कहा कि जब स्‍कोप, स्‍केल, स्‍पीड और स्‍किल मिलती है तो देश बहुत कुछ हासिल कर सकता है। केंद्र-राज्‍य संबंधों से जुडे सवाल पर प्रधानमंत्री ने कहा कि वे प्रतिस्‍पर्धी और सहकारी संघवाद में विश्‍वास करते हैं। उन्‍होंने क‍हा कि कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता में भारत विश्‍व का नेतृत्‍व करेगा। उन्‍होंने दावा किया कि भाजपा ऐतिहासिक जनादेश प्राप्‍त करेगी और चार सौ सीटें जीतेगी।