Municipal Corporation had issued notice to the dilapidated building that collapsed on Lal Ghat

लाल घाट पर सिढ़ी ध्वस्त हुये जर्जर भवन को नगर निगम ने जारी किया था नोटिस


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। दिनांक: 07.08.2024 को भवन संख्या: के0 4/7, लाल घाट पर स्थित भवन जर्जर होने के कारण उसकी सिढ़ी ध्वस्त हो गयी, जिसमें बताया जाता है कि पद्रंह लोग फंसे थे, एन0डी0आर0एफ0 की टीम ने रेस्क्यू कर सभी सुरक्षित निकाला गया, कोई अप्रिय घटना नही हुई। भवन संख्या-के0 4/7, लाल घाट, जो गंगा नदी के किनारे पर स्थित है। नगर निगम की अभिलेखों के आधार पर यह भवन गंगा चौधरी पुत्र स्व0 नन्दन चौधरी तथा रामलखन चौधरी पुत्र गंगा चौधरी के नाम दर्ज है।

पिछले वर्ष नगर निगम के जॉच में यह भवन जर्जर पाया गया था, जिस पर नगर निगम ने दिनांक-26.9.2023 को ही जर्जर भवन होने की नोटिस भवन स्वामी को प्राप्त करायी गयी थी, जिसमें स्पष्ट रूप से वर्णित है कि 7 दिवस में उक्त भवन में जरूरी मरम्मत करा दें या गिरा दें, अन्यथा दुर्घटना हो सकती है। आज की घटना के बाद जोनल अधिकारी आदमपुर  जितेन्द्र कुमार आनंद, अपनी टीम के साथ मौके पर उपस्थित होकर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।