Now strict action will be taken on the theft and black marketing of domestic gas

अब घरेलू गैस की चोरी व कालाबाजारी पर होगी शख्त कार्यवाही


अनिवार्य प्रश्न। संवाद


वाराणसी। अब घरेलू गैस सिलेण्डर की चोरी एवं दुरूपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। स्थानीय जिला अधिकारी का कहना है कि इस कार्य हेतु ग्रामीण क्षेत्रों मे 03 टीमें तथा नगरी क्षेत्रों में भी 03 टीमें सक्रीय रूप से कार्य कर रही हैं। अब घरेलू गैस सिलेण्डर की चोरी एवं दुरूपयोग करने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने आम जागरुक लोगों से अपील की है कि अवैध गैस रिफलिंग/कालाबाजारी एवं दुरूपयोग करने वालों की सूचना मोबाईल नम्बर 8006684335 पर दें।
जनपद में किसी भी स्थान पर किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध गैस रिफलिंग/कालाबाजारी/दुरूपयोग आदि किया जा रहा है तो उसकी सूचना उक्त मोबाईल पर देने पर जाँच दस्ता तुरन्त अपना कार्य करते हुये जप्तीकरण की कार्यवाही करेगा। साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता पूरी तरह गुप्त रखा जायेगा। सभी प्रवर्तन टीमों को अवैध गैस रिफलिंग के कार्य में संलिप्त व्यक्तियों एवं इनको आश्रय देने वाले भवन स्वामियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित कर दिया गया है।