Rath Yatra Mela will be a plastic-free zone, strict action will be taken if plastic is found, shopkeepers will have to keep dustbins mandatory in the fair

रथयात्रा मेला होगा प्लास्टिक फ्री जोन, प्लास्टिक पाये जाने पर होगी कड़ी कार्यवाही ,मेले में दुकानदारों को डस्टबिन रखना होगा अनिवार्य


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। आज से प्रारम्भ हो रहे तीन दिवसीय रथयात्रा मेले में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठनाई ना हो, इस सम्बन्ध में नगर निगम द्वारा अपने सभी आवश्यक संसाधनों की तैयारी पूर्ण कर ली है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र में सफाई कर्मियों की तैनाती कर दी गयी है, कहीं अतिक्रमण ना हो इस हेतु अतिक्रमण विभाग को निर्देशित किया गया है। साथ ही महाप्रबन्धक, जलकल को निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कहीं सीवर सड़कों पर बहता न पाया जाय, इस हेतु सीवर सफाई का कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा रथयात्रा मेले में पूर्ण रूप से प्लास्टिक प्रतिबन्धित किया गया है तथा सभी दुकानदारों को डस्टबिन रखना अनिवार्य है। नगर आयुक्त द्वारा सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया है कि कोई भी दुकानदार प्लास्टिक का प्रयोग न करें, अन्यथा दुकानों पर प्लास्टिक का थेैला पाये जाने पर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूले जाने की कार्यवाही जायेगी, साथ ही सभी दुकानदारों को अपने दुकानों पर डस्टबिन रखना अनिवार्य होगा, डस्टबिन न पाये जाने तथा गन्दगी करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।