Chowk police station was kind to citizens, checking at every intersection, challan at every intersection

नागरिकों पर हुआ चौक थाना मेेहरबाान, हर चौराहे पर चेकिंग, हर चौराहे पर चालान


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। आज 7 सितम्बर 2022 को थाना चौक द्वारा यातायात नियम का पालन न करने वाले कसूरवार नगर वासियों पर व्यापक कहर ठाया गया। थाना चौक पर उपस्थित समस्त पुलिस बल व थाने को आवंटित पी.ए.सी. बल के साथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत लगभग सभी मुख्य तिराहे व चौराहों पर जिसमें बुलानाला चौराहा, चौक चौराहा, बांस फाटक व बेनिया तिराहे पर आने जाने वाले समस्त संदिग्घ वाहनों, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट का चालान, बिना नंबर प्लेट गाड़ियों का चालान, संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चेकिंग की गई साथ ही ट्रिपलिंग कर रहे व्यक्तियों का चालान किया गया तथा वाहनों की सघन जाँच तो हुई ही अतिक्रमण भी हटवाया गया।

स्थानीय पुलिस द्वारा दोपहिया वाहनों के चालकों को हेलमेट लगाने तथा चार पहिया वाहन के चालकों को सीट बेल्ट आवश्यक रुप से लगाने के निर्देश देकर उन्हें छोड़ा गया।

स्थानीय पुलिस की उक्त कार्यवाही में आज कुल 150 वाहनों की चेकिंग की गई जिसमें 102 वाहनों से 1,67500 रुपये का जुर्माना वसूल किया किया गया।