VaranasiBhojpuri actress committed suicide in Somendra Hotel

भोजपुरी एक्ट्रेस ने सोमेंद्र होटल में की खुदकुशी


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। मिर्जापुर चौरी थाना क्षेत्र के परसीपुर निवासी भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की नवोदित अभिनेत्री आकांक्षा दूबे ने सारनाथ स्थित एक होटल में आत्महत्या कर लिया। पुलिस अभी इस बात की जांच कर रही है कि मॉडल और एक्ट्रेस आकांक्षा दूबे ने ऐसा कदम क्यों उठाया। मामले में परिजनों समेत शोक जताने वालों में तरह-तरह की बातें आम थीं। भोजपुरी फिल्म जगत का जाना-पहचाना चेहरा बन चुकीं आकांक्षा दूबे ने वीरों के वीर, कसम पडना वाले की-2 जैसी फिल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज है कि हाल ही में जिस एक्ट्रेस और मॉडल का मशहूर अभिनेता पवन के साथ गाना रिलीज हुआ था, उसकी मौत समाज और फिल्म जगत के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गई है।

आकांक्षा दूबे इन दिनों बिहार और उत्तर प्रदेश में काफी चर्चा में आ रही थीं। हॉट डांस और बोल्डनेस सीन की वजह से उनके चाहने वालों की संख्या बढ़ती ही जा रही थी। बचपन से ही आकांक्षा काफी होनहार थीं और पढ़ने-लिखने में कम मन लगने के कारण वह मॉडल बनने की ओर बढ गयीं।

ग्रेजुएशन के बाद मॉडलिंग करियर में ऐसा उछाल आया कि भोजपुरी जगत में हलचल मच गई। उनको टिकटॉक वीडियो से पहचान मिली। टिकटॉक की पहचान ने भोजपुरी फिल्मों तक पहुंचने के मौके देने शुरू कर दिए। टिकटॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड करना आकांक्षा के लिए फायदेमंद साबित हुआ और उनके 14 लाख फॉलोअर्स हो गए। भोजपुरी फिल्म में अपार सफलता के बाद परिवार वालों ने भी आकांक्षा का साथ दिया. बहुत कम समय में दुनिया छोड़कर चली गई आकांक्षा को उसके माता-पिता आईपीएस ऑफिसर बनाना चाहते थे, लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। उनका मन नृत्य और अभिनय में लगा रहता था। उनकी मुंबई की सबसे अच्छी दोस्त पुष्पांजलि पाण्डेय ने उनके फिल्मी करियर में बहुत योगदान दिया था। लेकिन अब सब कुछ पंचतत्व में विलीन हो गया है।