पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। पहड़ियां मंडी में स्थित बने मतगणना स्थल पर रविवार की शाम 6.30 बजे पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी पहुंचे। और उन्होंने एक साथ पूरे मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था को बारीकी से देखा और परखा। और मौजूद सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए। इसके पश्चात मिडिया से बातचीत कर सुरक्षा ब्यवस्था की जानकारी दी। मतगणना स्थल में विभिन्न जगहों पर लगे सीसी कैमरा को परखा।
मतगणना स्थल पर बने स्ट्रांग रूम निगरानी पंडाल में तैनात सपा और कांग्रेस के लोगों से बातचीत की कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लोगों ने बताया कि दोपहर के समय 5 से 7 मिनट तक के लिए सीसी कैमरा बंद और चालू हो जा रहा था। लेकिन शाम से अब ठीक है। मतगणना स्थल पर निगरानी के लिए चंदौली लोकसभा सीट की अजगरा और शिवपुर की ईवीएम की निगरानी समाजवादी पार्टी के राहुल सिंह और धीरज पटेल कर रहे है। और वाराणसी सीट के लिए कांग्रेस से अमित पाठक, रवि अग्रहरि, तन्मय दुबे शिफ्ट वाइज निगरानी में मौजूद है।