Homeopathic medicines are more effective- Dr. Neeraj Verma

होम्योपैथिक दवाएं तीव्र असरकारक-डा.नीरज वर्मा


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। सामाजिक संस्था प्रबुद्धजन काशी एवं एडवेन बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस लाइन स्थित सभागार में सेवानिवृत पुलिस अधिकारियों के मध्य निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं दवा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंडल मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ नीरज वर्मा ने होम्योपैथी दवा को अत्यंत सरल ,सहज, हानिरहित एवं तीव्र गति से कार्य करने वाली दवा बताया। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष त्रिपाठी ने होम्योपैथी के बारे में व्याप्त भ्रांतियों से अवगत कराते हुए कहा कि होमियोपैथी मे भी इमरजेंसी एवं जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध हैं।

डॉ मनीष पांडे ने डायबिटीज को खानपान एवं दैनिक दिनचर्या के व्यतिक्रम का परिणाम बताया। डॉक्टर नेहा गुप्ता ने उपस्थित सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया एवं निशुल्क दवा का वितरण किया। इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह गौतम देव कुमार राजू ,नंदलाल यादव ,रितेश श्रीवास्तव, हरदेव सिंह साहब सिंह यादव अशोक मिश्र विमलेश विश्वकर्मा आदि लोगों ने भी सहयोग किया कार्यक्रम का संचालन सर्वजीत शाही एवं धन्यवाद ज्ञापन एन पी सिंह ने किया।