All 13 branches of Innerwheel Club, Varanasi jointly celebrated Teejotsav

इनरव्हील क्लब ने मनाया तीजोत्सव

वाराणसी। विगत दिनों जनपद के इनरव्हील क्लब की सभी 13 शाखाओं ने संयुक्त रूप से कैंटोनमेंट स्थित होटल सूर्या में तीजोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक चेयरमैन आशा अग्रवाल ने सभी को तीजोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपनी परंपराओं एवं संस्कार को अपनी अगली पीढ़ी में संजोने की जरुरत है। आज का यह कार्यक्रम इसी श्रृंखला की एक कड़ी हैं।

कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य के माध्यम से भगवान के अर्चना से हुई। इसके बाद इनरव्हील क्लब वाराणसी साउथ, इनरव्हील क्लब वाराणसी सेन्ट्रल, इनरव्हील क्लब स्पार्कलिंग स्टार, इनरव्हील क्लब वाराणसी ग्रेटर, इनरव्हील क्लब शिवाय, इनरव्हील क्लब वाराणसी मित्रम, इनरव्हील क्लब वाराणसी सनराइज, इनरव्हील क्लब वाराणसी एलीट, इनरव्हील क्लब बनारस, इनरव्हील क्लब वाराणसी श्रृष्टि सहित तमाम शाखाओं ने अपने नृत्य, गीत, स्किट की प्रस्तुति से तीजोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की महफिल को सजाया।

इनरव्हील क्लब वाराणसी नॉर्थ एवं इनरव्हील क्लब वाराणसी उदिता की सदस्याओं ने क्रमशः बॉलीवुड गीतो पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रमों की इसी श्रृंखला में इनरव्हील क्लब वाराणसी सेंट्रल, उदिता एवं सनराइज द्वारा लोक गीत प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर सबसे अधिक उपस्थिति वाले क्लब के लिए संयुक्त रुप से इनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार एवं स्वर्ण मंजरी, तीज क्वीन के लिए पल्लवी झुनझुनवाला (इनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार), बेस्ट डांस के लिए इनरव्हील स्पार्कलिंग स्टार को पुरस्कृत किया गया।