Cleanliness drive at Bhagyanala temple, differently-abled children also support

भाग्यनाला मंदिर में सफाई अभियान, दिव्यांग बच्चों ने भी दिया सहयोग


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। भाग्यनाला मंदिर, हुकुलगंज में मनी मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आयोजित सफाई अभियान में 18 बोरी कचरा इकट्ठा किया गया। इस अभियान में सत्यम, निधि, सुजाता, पूनम और रेशमा ने अपना सहयोग दिया। अचार्य विजय संकार तिवारी ने अपनी शंक देकर प्रोत्साहन दिया और काम की प्रशंसा की। सफाई के बाद, बच्चों ने वहां थोड़ा समय झूला झूलकर बिताया और सफलता का आनंद लिया।

डाक्टर नीला विशाल़क्ष्मी ने बताया कि हमारे दिव्यांग बच्चे, पूनम और रेशमा ने, भी अपना पूरा सहयोग दिया, जो एक बड़ा संदेश है कि दिव्यांग बच्चे भी किसी से अलग नहीं होते, अगर उन्हें मौका दिया जाए, तो वे सब कुछ कर सकते हैं। इन सभी के योगदान से भाग्यनाला मंदिर और उसके आस-पास का इलाका अब और भी स्वच्छ और सुंदर दिख रहा है। हमारा नारा है हम स्वच्छ रहेंगे, तभी स्वस्थ रहेंगे! स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है, और इसी से हम सबको अच्छी सेहत और सफाई का संदेश देना चाहते हैं।