A delegation of 90 NRIs from 30 countries visited the Ram temple

30 देश के 90 अप्रवासी भारतीयों के डेलिगेशन ने राम मंदिर के किए दर्शन


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


उत्तर प्रदेश। अयोध्या पहुंचकर 30 देशों के 90 अप्रवासी भारतीयों के डेलिगेशन और साथ ही 400 से अधिक राम भक्तों के समूह ने नवनिर्मित दिव्य और भव्य राम मंदिर का गौरव गान किया। डेलिगेशन में भूटान और तिब्बत के एंबेसडर और स्पीकर भी शामिल रहे। सभी ने पहले हनुमानगढ़ी पर दर्शन पूजन किया और इसके बाद सरयू आरती में भी शामिल हुए। डेलिगेशन में शामिल लोग सुबह-सुबह रामलला के दर्शन करने पहुंचे। समूह के हर व्यक्ति ने रामलला का दर्शन सामान्य दर्शनार्थियों के मार्ग से ही किया। रामलला का दर्शन कर समूह का हर सदस्य भावविभोर रहा। रामलला के दर्शन से पहले श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और विश्व हिंदू परिषद के प्रमुख लोगों ने समूह का स्वागत भी किया।