Anivarya Prashna Web Bainer New 2025
Vishwa Guru Samman 2025 was organized in a grand manner, social workers from USA, Mexico and Spain were honored

विश्व गुरु सम्मान-2025 का हुआ भव्य आयोजन यूएसए, मैक्सिको एवं स्पेन की समाज सेविकाएँ सम्मानित


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। यूएसए की डाक्टर साधना, मैक्सिको की मिस तदाना, स्पेन की जेनेरोसा और मैक्सिको की मिस क्रिस्टीना को इस साल विश्व गुरु सम्मान-2025 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें बड़ा गांव बलुवा स्थित हरेहूं में डॉ. राम संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों गरीब महिलाओं को साड़ियां भी वितरित की गई।

कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष विश्व गुरु विद्यापीठ के कुलपति पण्डित छतिश द्विवेदी ‘कुण्ठित’ और मुख्य अतिथि श्री रविंद्र उपाध्याय ने अपने विचार साझा किए। डाक्टर साधना के साथ काशी मनीषी महासभा के कोषाध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय, श्रीराम महाविद्यालय के निदेशक डॉ0 ज्योति भूषण मिश्रा, ‘उद्गार’ संस्था की अचला पाण्डेय, नीलम मिश्रा, आशीष मिश्रा, अनिल दूबे और सभाजीत यादव की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

विश्व गुरु विद्यायपीठ द्वारा प्रत्येक वर्ष ‘ग्लोबल गुरु अवॉर्ड’ का आयोजन किया जाता है, जो मानवता की उच्चतम सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। आयोजक मंडल में डॉ राम मूर्ति मिश्रा गीता फाउण्डेशन भी थी, इस संस्था द्वारा लाखों दिव्यांगजनो की अनेक प्रकार से सेवा की गई है। जिसमें स्वास्थ्य शिविर के आयोजनों के साथ साथ दिव्यांगजनो को सहायक उपकरणों को भी दिया जाता रहा है।