Raju made me cry with laughter

हंसाते-हंसाते रुला दिया राजू


अनिवार्य प्रश्न। संवाद।


मुम्बई। जमीन से जूड़े और देशभर में नाम कमाने वाले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का देहावसान हो गया है। वो कुछ दिनों से बीमारी की हालत में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में भर्ती थे।

राजू श्रीवास्तव का असली स्कूली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था, राजू उन्हें उनके घर वाले पुकारते थे। किन्तु कॉमेडी की दुनिया में सत्यप्रकाश ने अपने घर के नाम राजू को ही आगे कर लोक प्रसिद्धि पाई।
राजू संसार में शरीर से तो केवल 58 साल जी सके लेकिन अपने हास्य कला के कारण अमर रहेंगे। उनके घर वालों के अनुसार कुछ दिन पहले ही राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था। फिर उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया। जिस समय दिल का दौरा पड़ा था राजू जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वहीं वो अचानक बेहोश होकर गिर गए।

कानपुर के एक कवि के यहाँ जन्म लेने वाले राजू श्रीवास्तव को लोग उनके ज़मीन से जुड़े हास्य और उनके शानदार किरदार ‘गजोधर’ के लिए पहचानते रहे हैं। राजू मुम्बई में सबसे पहले एक ऑटो ड्राइवर का काम करते थे। अपने सवारियों को हसाकर उन्हें आकशित कर देते थे। राजू धीरे-धीरे मुम्बई की गलियों मशहूर हो गये। फिर देशभर में भी। बिग बॉस सीजन तीन में राजू भाग भी लिये। कई पुरस्कार भी जीते। हांलाकि राजू का कैरियर दूरदर्शन के एक स्टैडप कॉमेडी शो से शुरु हुआ। राजू ने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के साथ राजनीतिक भविष्य भी तलासा लेकिन वहाँ बहुत कुछ हासिल नहीं हो सका।
गजोधर भैया अपने परिवार में पत्नी शिखा श्रीवास्तव के साथ दो बच्चे अन्तरा एवं आयुष्मान श्रीवास्तव को छोढ़ गये हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया : “राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया। वह हमें बहुत जल्द छोड़ कर चले गए, लेकिन वर्षों तक अपने शानदार काम की बदौलत वह अनगिनत लोगों के दिलों में छाए रहेंगे। उनके निधन से दु:ख पहुंचा है। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”