घाटों पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए अब नगर निगम से अनुमति लेनी जरूरी, नहीं तो लग सकता है जुर्माना
बुकिंग के लिए स्मार्ट काशी मोबाईल एप, पर ऑनलाइन ही लेनी होगी अनुमति
880 रुपये प्रति वर्ग मीटर देना होगा शुल्क
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। नगर निगम सीमान्तर्गत घाटों पर किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक या अन्य प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु आयोजकों की सुविधा हेतु अब नगर निगम में भौतिक रूप से आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नगर निगम द्वारा इस सम्बन्ध में एक अनूठी पहल करते हुए आयोजनकर्ताओं को यह सुविधा प्रदान की जा रही है कि अब आयोजनकर्ता कहीं से भी स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से घाटों पर कार्यक्रमों का आयोजन किये जाने हेतु आवेदन कर सकेंगे।
उल्लेखनीय है कि आयोजकों को कार्यक्रम से 15 दिन पूर्व आवेदन किया जाना अनिवार्य होगा तथा स्मार्ट काशी मोबाइल ऐप के माध्यम से ही आयोजकों को घाट पर चयनित स्थल के फोटोग्राफ, आयोजनकर्ता के आधार का फोटो आदि विवरण अपलोड करने तथा निर्धारित शुल्क रू0 880 प्रति वर्ग मीटर का भुगतान करना होगा। इसके उपरान्त सम्बन्धित जोनल अधिकारी के परीक्षण एवं आख्या के आधार पर स्थल बुकिंग की अनुमति प्रभारी अधिकारी राजस्व के स्तर से जारी की जायेगी। इस अनुमति पत्र को आयोजनकर्ता अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से डाउनलोड भी कर सकेगा।
सूत्रों के अनुसार नगर निगम के स्तर से यह कार्यवाही अन्तिम चरण में है जिसका प्रस्तुतीकरण मेसर्स सिविक साल्यूशन्स के प्रतिनिधियों द्वारा किया गया है। यह सुविधा एक सप्ताह के भीतर नगर निगम वाराण्सी द्वारा चालू कर दी जायेगी। हांलाकि नगर वासी लगाए गए इस शुल्क को काफी अधिक व नगर निगम की मनमानी बता रहे हैं। उनका कहना है कि इससे सस्ते में तो आयोजन के लिए सुन्दर सुसज्जित लॉन भी नगर क्षेत्र में उपलब्ध हैं।