Man duped of Rs 7 lakh on pretext of providing detergent machine

डिटर्जेंट मशीन देने के नाम पर सात लाख की ठगी


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


रोहनिया। राजातालाब थाना क्षेत्र के ढोलापुर काशीपुर गांव के निवासी प्रदीप कुमार शर्मा ने दो लोगों के खिलाफ कार्यवाही के लिए लिखित शिकायत पत्र शनिवार को राजातालाब में थाना दिवस में दिया।
उन्होने आरोप लगाया है कि जालसाजों द्वारा पीड़ित व्यक्ति को डिटर्जेंट बनाने वाली मशीन देने के नाम पर 700330 (सात लाख तीन सौ तीस) रुपए की ठगी कर ली गई है। प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि लगभग 4 महीने पूर्व बडौदा यू.पी बैंक अखरी शाखा द्वारा पी.एम.ई.जी.पी योजना के अंतर्गत लघुउद्योग के लिए लोन लेने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस दौरान बैंक में आने-जाने के समय अश्विनी राय नामक व्यक्ति से मुलाकात हुई। जिसने अपना परिचय बडौदा यू.पी बैंक में सरकारी रिकवरी एजेंट के रूप में दी। उसने लोन पास करने के लिए सहयोग करने की बात कही। लोन कराने के नाम पर एक लाख बीस हजार ले लिया।
13 अक्टूबर सन 2023 को बडौदा यू.पी बैंक शाखा अखरी में प्रार्थी के अकाउंट में लोन का छ लाख पैसठ हज़ार खाते में आ गया। अश्वनी राय ने मशीन दिलवाने के नाम पर आर के मशीनरी नवलपुर, बसही खाते में सात लाख तीन सौ तीस रुपए ट्रांसफर करवा लिया। फिर भी प्रदीप को मशीन नहीं मिली। जब भी अपने पैसे के लिए अश्वनी राय और आर के मशीनरी के मालिक सोहनलाल शर्मा से बात करता हूं तो दोनों व्यक्तियों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है। धमकी से परेशान प्रदीप ने शनिवार को राजातालाब थाने पर लिखित सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है।