MBBS class begins with introduction session at medical college

मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कक्षा का शुभारंभ


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चंदौली। नौबतपुर स्थित बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में पठन-पठान के पहले दिन का जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने फीता काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य ने बताया कि दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। कोटे से प्राप्त सभी सीटे भर गई है छात्र-छात्राओं ने अपना दाखिला कर लिया। जनपद में एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारम्भ हो गई है जिसका आज पहला दिन था। उन्होंने बताया कि कालेज में छात्रों को पढ़ाई के साथ डॉक्टर की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज जनपद के लिए बहुत हर्ष का दिन है जनपद में आज से एमबीबीएस की पढ़ाई प्रारंभ हुआ है। कालेज में सभी सौ सीट पर एक-एक छात्र के रूप में दाखिला लिए है सभी लोग यहां से शिक्षा पूर्ण कर एक अच्छे डॉक्टर के रूप में निकलेंगे जिससे जनपद का मान बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि यहां शिक्षा के लिए बहुत अच्छा माहौल है आप लोग मन लगा कर अपनी शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य को पूरा करते हुये निस्वार्थ सेवा भाव से आगे अपनी सेवा प्रदान करे। कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर IMS, BHU डॉ एस एन शंखवार, प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज के अमित सिंह सहित छात्र-छात्रा एवं कॉलेज के अध्यापकगण उपस्थित रहे।