जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभाग का समर कैंप शुरू, 50 छात्रों ने किया प्रतिभाग
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी । बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप महाविद्यालय के ललित कला विभाग में शुक्रवार को राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा 20 दिवसीय ( 7 जून से 27 जून ) तक समर कैंप का आयोजन किया गया । जिसमें 50 छात्रों ने प्रतिभाग किया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि राजकीय पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष कंचन सिंह परिहार ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जीवनदीप समूह की अध्यक्ष डॉक्टर अंशु सिंह ने कहा कि इस समर कैंप के माध्यम से प्रतिभाग करने वाले छात्रों को आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया जाएगा। संचालन अलका सिंह व धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य डॉक्टर इंद्रेश चंद्र सिंह ने किया। इस दौरान संबद्धता निदेशक शैलेश त्रिवेदी, उप प्राचार्य डॉक्टर अमित सिंह, नंदा द्विवेदी, ललित कला विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ दालसिंगार प्रजापति, कार्यक्रम संयोजक प्रार्थना सिंह, प्रवक्ता राजेश कुमार, अंशु कुमारी सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष एवं कर्मचारी मौजूद रहे।