CM Yogi said that today the ghats of Kashi are considered to be the most beautiful spiritual and cultural ghats in the world.

सीएम योगी बोलें आज काशी के घाट दुनिया मे सबसे सुन्दरतम आध्यात्मिक और सांस्कृतिक घाट माने जाते है।


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


वाराणसी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अस्सी घाट पर विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, काशी के नाथ बाबा विश्वनाथ को, मां गंगा और मां अन्नपूर्णा व कोतवाल को नमन करता हूं। याद करिए इसी अस्सी घाट पर मोदी जी ने स्वच्छता का संदेश दिया, जो आंदोलन बन गया। मोदी जी ने इसकी शुरुआत यहीं से की। उन्होंने कहा कि, काशी को काशी की पहचान दिलाने के लिए पीएम मोदी ने कहा था उन्हें मां गंगा ने बुलाया है। उन्होंने गंगा को निर्मल बनाया। अब काशी के चारों ओर फोरलेन कनेक्टिविटी होती है। काशी का एयरपोर्ट सबसे व्यस्ततम एयरपोर्ट माना जाता है। देश का सबसे बड़ा रोपवे, मंदिरो का कायाकल्प किया गया। बाबा विश्वनाथ इंतजार कर ही रहे थे अपने भक्त मोदी का कब वो आएंगे और कब मंदिर बनेगा। अगर कहीं सर्वाधिक टूरिस्ट आ रहे हैं तो काशी में।

काशी में आज क्या नहीं है। रेलवे का मॉडल, हाइवे सब कुछ काशी के पास है। वंदे भारत काशी के पास है। सीएम योगी ने कहा कि, मोदी जी ने कहा था मां गंगा आस्था तो हैं ही। इसीलिए काशी से होकर क्रूज का संचालन हुआ है। अब रोपवे का निर्माण हो रहा है। कैंट से विश्वनाथ तक कुछ ही मिनट में तय कर लेंगे। इस नई काशी ने मोदी जी को चुना तो मोदी जी ने पूरे भारत का कायाकल्प कर दिया। अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने हर एक मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए जिसमें उन्होंने कहा कि, 2014 के पहले का काशी याद करिए और उसके बाद का काशी याद करिए। हजारों सालों से सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में काशी की सांस्कृतिक झलक दिखती रही, मगर आजादी के बाद काशी की आकांक्षा को कांग्रेस ने इसका कायाकल्प नहीं किया। 2014 से पहले काशी उपेक्षाओं का दंश झेल रही थी। माफिया, आतंकी घटनाएं काशी की पहचान बन रही थी। मगर 2014 में मोदी को मां गंगा ने आशीर्वाद दिया उसके बाद नए भारत का नया उत्तर भारत और भव्य काशी व दिव्य काशी सामने है।

सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आतकंवाद समाप्त हुआ। कांग्रेस के समय विस्फोट में संकटमोचन पर हमला हुआ था। यहां की कचहरी पर हमला होता था। जब हम सरकार के सामने यह मुद्दा रखते थे तो वह कहती थी कि यह सीमा पार के हमले हैं। पाकिस्तान के अंदर दो हजार आतकंवाद मार दिए गए। अब दुश्मन के घर में भी भारत विरोधी तत्व सुरक्षित नहीं। यह नया भारत छेड़ेगा नहीं और छोड़ेगा भी नहीं। सीएम योगी ने कहा कि, बेहतर सुरक्षा व्यवस्था का मॉडल प्रस्तुत हुआ है। भारत के अंदर विकास का मॉडल क्या होना चाहिए‌ ? भारत आज एक मॉडल के रूप में विकसित हो गया। 2014 से पहले से सुबह समाचार पत्रों में घोटालों की खबरें आती थीं, शाम को आतकंवादी हमले की खबरें। आज स्थितियां बदल चुकी हैं। इस दौरान जनसभा में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं समेत काशीवासी उपस्थित रहें। जिला प्रशासन ने सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की थी।