सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में एमजेएमसी और पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए प्रवेश प्रारम्भ
अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।
वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने कहा कि जिम्मेदार और कुशल पत्रकारों के निर्माण में एमजेएमसी पाठ्यक्रम नवीन पीढ़ी के लिए उपयोगी है तथा पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी विद्यार्थियों को रोजगारपरक शिक्षा की तरफ उन्मुख करता है। परिसर में सामाजिक विज्ञान विभाग के अंतर्गत उक्त दोनों संचालित दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ किया गया है।
सामाजिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो राजनाथ ने बताया कि मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन (एमजेएमसी) कार्यक्रम और पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के लिए शैक्षणिक सत्र 2024-26 के लिए प्रवेश की घोषणा की गई है। सामाजिक विज्ञान विभाग के दोनों पाठ्यक्रम छात्रों को रोजगारपरक कौशल और ज्ञान प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। एमजेएमसी कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल पत्रकार और मीडिया पेशेवर तैयार करना है, जबकि पुरातत्व एवं संग्रहालय विज्ञान में स्नातकोत्तर डिप्लोमा भारत की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देना चाहता है। पात्र उम्मीदवार सामाजिक विज्ञान विभाग (मल्टीफैकल्टी बिल्डिंग) से सुबह 10ः30 बजे से शाम 4ः30 बजे के बीच आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8840232007 पर संपर्क करें। दोनों पाठ्यक्रमों में सीमित सीट हैं।