Now smuggling of alcohol from ambulances, arrest of two accused with 158 liters of illicit liquor of around 500000

अब एंबुलेंस से होने लगी शराब की तस्करी, लगभग 500000 की 158 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद


अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में हल्दिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता


बलिया। बलिया में अब एंबुलेंस से भी शराब की तस्करी होने लगी है, गित दिनों लगभग 500000 रुपए की 158 लीटर अवैध शराब के साथ दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है। अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे धर्मेंद्र कुमार व पिंटू कुमार को पुलिस ने धर दबोचा है। मिली खास सूचना पर चेकिंग में हल्दिया चैराहे पर उप निरीक्षक हीरेंद्र प्रताप सिंह ने दो वाहन पहली एंबुलेंस बीआर 01 पीएफ 0252 व एक सूमो बीआर 01 19069 को अपने हिरासत में ले लिया है।

जांच के दौरान पाया गया कि उक्त वाहनों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब मौजूद थी। वाहन में बैठे व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर का चालान कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *