‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप्प लांच दूर होंगी किसानों की दिक्कतें
अनिवार्य प्रश्न । संवाद
एप्प पर कस्टम हायरिंग सेन्टर भी दर्ज
खेती की मशीनरी भी हो सकती हैं आनलाइन बुक
सरकार ने लॉकडाउन के दौरान गेहूँ की कटाई और मड़ाई के बाद किसानों द्वारा उपज को मंडियों तक ले जाने में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए ‘किसान रथ’ नामक मोबाइल एप्प लांच किया गया है। इस ऐप के जरिये किसान अपनी उपजों को सरलता से मंडियों तक ले जा पाएंगे। किसान अपने मोबाइल से ट्रक, ट्रैक्टर और अन्य कृषि मशीनरी किराये पर भी बुला सकता है। यह ‘किसान रथ’ मोबाइल एप्प भारत सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा लांच किया गया है। कृषि विज्ञान केन्द्र अमिहित जौनपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक व अध्यक्ष डा नरेन्द्र रघुवंशी ने एक वार्ता में बताया कि इस एप्प पर फिलहाल 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध हैं जिन्हें किसान भाई अपनी जरूरत के हिसाब से बुक कर सकते है। उन्हें ट्रक बुक करते समय ही ट्रांसपोर्टर से किराया, लोडिंग और अनलोडिंग के बारे में मोलभाव करने की सुविधा भी इस एप्लीकेशन पर उपलब्ध है।
उन्होंने आगे बताया कि इस ऐप के जरिये कृषक अपनी किसी भी उपज को अपनी जरूरत के हिसाब से संबंधित मंडियों में भेज सकता है। साथ ही ‘किसान रथ’ एप्प पर कस्टम हायरिंग सेन्टर भी दर्ज है। इसके जरिये खेती के लिए मशीनरी भी बुक की जा सकती है। यह ऐप किसानों के लिए बेहद उपयोगी व सुरक्षित है। ऐप को लिंक-https://play.google.com/store/apps/details?id=com.velocis.app.kishan.vahan से अपने मोबाइल फोन में इंस्टाल कर सकते हैं।