Nikhil T. Funde inaugurates Communicable Disease Control and Dastak campaign month of July

निखिल टी. फुंडे ने संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान माह जुलाई का किया उद्घाटन


अनिवार्य प्रश्न। ब्यूरो संवाद।


चन्दौली। संचारी रोग नियत्रंण व दस्तक अभियान माह जुलाई 2024 का उद्घाटन पं0कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय परिसर चन्दौली से जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे के कर कमलो द्वारा किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी का स्वागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी चन्दौली डा0 वाई के राय ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया। कार्यक्रम का शुभारंम्भ जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर, फीता काटकर किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी का स्वागत करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संचारी रोग नियन्त्रण कार्यक्रम में चिकित्सा विभाग तथा सम्बन्धित अन्य विभागो द्वारा किये जाने वाले कार्याे पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला तथा अपील किया कि समस्त विभाग कार्याे का गुणवत्तापरक कार्य करे तथा किसी प्रकार की शिथिलता न बरते।

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बताया कि संचारी रोग नियन्त्रण अभियान कार्यक्रम एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जिसको प्रारम्भ में प्रदेश के जे0ई प्रभावित जनपदो में चलाया गया उसके अच्छे परिणाम प्राप्त होने के पश्चात प्रत्येक वर्ष तीन चरण में प्रदेश के समस्त जनपदो में अर्न्तविभागीय समन्वय स्थापित करते हुए चलाया जाता है, जिसके प्रभाव से संचारी रोग में होने वाले मृत्यु दर में काफी कमी आ गयी जिस कारण उत्तर प्रदेश पुरे देश में अपना एक महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त कर चुका है।

जिलाधिकारी ने बताया कि हम सभी का दायित्व बनता है कि एक साथ मिलकर इस कार्यक्रम को शिखर पर पहुचाये। चन्दौली जनपद आकांक्षी जनपदों में से एक है। जिस कारण हमारी और भी जिम्मेदारिया बढ़ जाती है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला पंचायती राज अधिकारी को निदेर्शित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रो में जन सम्पर्क एवं साफ-सफाई व्यवस्था को और सुदृढ करने की आवश्यकता है साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में बनायें जा रहे शौचालय के प्रयोग हेतु ग्रामिणो को प्रेरित करने हेतु प्रचार-प्रसार एवं ग्राम सचिवालय पर फ्लैक्स बैनर लगाने हेतु कहा गया। शहरी क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था पर सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत को निर्देशित किया कि सफाई नायको के साथ बैठक कर सफाई व्यवस्था दुरूस्त करायें।

जिलाधिकारी ने नगर पालिका, नगर पंचायत जिला, पंचायत, शिक्षा विभाग एवं अन्य सभी विभागो को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम को जन आन्दोलन के रूप में जन जन तक पहुचायें एवं साफ-सफाई सम्बन्धित कार्य को एक माह में पूर्ण करते हूए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करें। उद्धाटन कार्यक्रम में मा0 सांसद राज्य सभा श्रीमति दर्शना सिंह के प्रतिनिधी विवेकानन्द केसरी की उपस्थिति का स्वागत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा किया गया। कम उम्र के बच्चो वाले घरो की सूची बनाते हुए उन घरो में आशा के द्वारा ओ0आर0एस0 एवं जिंक की सह-पैकेजिंग का वितरण करना है पॉच वर्ष तक के कुपोषित बच्चे वाले तथा कम बजन वाले बच्चो के परिवार को प्राथमिकता देना अति संवेदनशील/अर्बन स्लम हार्ड टू रिच एरिया खाना बदोस निमार्ण कार्य में लगे मजदूरो के परिवार ईट भट्टे आदि पे रहने वाले परिवार को पूर्व में डायरिया आउटब्रेक हुआ हो एवं बाढ प्रभावित क्षेत्र को प्राथमिता देना।

तत् पश्चात् गोष्ठी को रैली का रूप देते हुए जिलाधिकारी महोदय द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे प्रचार-प्रसार के माध्यम बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, फागिंग मशीन, छिड़ांकाव, उपकरण इत्यादि प्रर्दशित किये गये। इस अवसर पर अधिशाषी अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला क्षय रोग अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डब्लू0एच0ओ0 तथा यूनिसेफ के प्रतिनिधी, जिला मलेरिया अधिकारी, सहायक मलेरिया अधिकारी एवं समस्त मलेरिया निरीक्षक तथा चिकित्सा विभाग के स्टाफ उपस्थित रहे।